अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कोटा में हुई सम्पन्न
बिजयनगर 29 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (रजि.) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार, 28 दिसंबर 2025 को अग्रवाल सेवा सदन, कोटा में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बैठक में देश एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के गणमान्य पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में बिजयनगर स्थित श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
महासभा की ओर से सभी आगंतुक सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्री अग्रसेन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्पित गर्ग को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा का पूर्वी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर उपस्थित सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।बैठक में समाज के संगठनात्मक विस्तार, सेवा कार्यों, युवाओं की भागीदारी एवं सामाजिक एकता को मजबूत करने जैसे विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

संगठन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए, सभी सदस्यों ने समाज सेवा और आपसी एकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।इस बैठक में श्री अग्रसेन मंडल बिजयनगर से अध्यक्ष श्री विजय बिंदल, संगठन एवं सूचना मंत्री श्री अशोक अग्रवाल, भवन व्यवस्थापक श्री राजेन्द्र गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य श्री राकेश गर्ग एवं श्री रितेश नागोरी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष द्वारा देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सभी अग्रजनों का आभार व्यक्त किया गया।
