सरवाड़ में कांग्रेस का 141 वा स्थापना दिवस मनाया गया
सरवाड़ 28 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका /ओमप्रकाश सिंह राठौड़) क्षेत्र में कांग्रेस का 141 वा स्थापना दिवस मनाया गया इसी क्रम में सरवाड़ नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस जनों का माल्यार्पण कर साफ़ा बंधन कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सरवाड़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ श्याम लाल बैरवा एवं महासचिव रामस्वरूप प्रजापति ने संबोधित किया प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है। इस पार्टी ने देश आजादी से लेकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाई अध्यक्ष डॉ श्याम लाल बैरवा ने कहा कि यह पार्टी हर वर्ग की पार्टी है ।
देश के विकास की हर क्षेत्र में पहल की और देश को विकास की ऊंचाईयों पर पहुंचाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस जन बाबूलाल भाट फकीर मोहम्मद ( नेहरू जी ) गोपीलाल मेघवंशी खबीर सुमरा रामस्वरूप प्रजापति राम लाल गुर्जर आदि वरिष्ठ जनो का सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाजी अब्दुल रशीद गोरी नगरपालिका उपाध्यक्ष आरिफ़ बैग पार्षद विशाल मेवाड़ा जावेद अहमद अतीक तंवर संजय साहू महावीर सेवता नारायण सोनी आशीष जैन संजय शर्मा अमित जैन अलीमुद्दीन पठान गुड्डू भाट कुलदीप सिंह जेसावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।