पूर्व मण्डल महामंत्री व समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव का 31 वा जन्मदिवस सेवा कार्य देव दर्शन करके सादगी पूर्वक मनाया जायेगा
गुलाबपुरा 28 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/प.सूचना)ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा के समाजसेवी व पूर्व मण्डल महामंत्री एडवोकेट अनिल वैष्णव का 31 वाले जन्मदिवस सेवा कार्य व गो देव दर्शन के साथ मनाया जायेगा ।

लाम्बा शक्ति केंद्र प्रभारी घनश्याम कँवर राठौड़ ने बताया की पंचायत क्षेत्र के समाजसेवी व युवा नेतृत्व एडवोकेट अनिल वैष्णव का 31 वाले जन्मोत्सव दिनांक 30 दिसंबर मंगलवार को है । इसके चलते जन्मोत्सव को सेवा व सादगी पूर्वक मनाया जायेगा ।इस अवसर पर गो सेवा सहित विभिन्न मंदिरो मे देव दर्शन करके के बाद कार्यकर्त्ता के बिच संवाद करते हुवे जन संवाद केंद्र नई आबादी खारी का लाम्बा पर मनाया जायगा