19 January 2026

टेन स्क्वायर अंडर-19 चैंपियनशिप: बॉउंड्री ब्रेकर्स अजमेर बनी चैंपियन,फाइनल में द पिक एकेडमी को दी मात

0
IMG-20251228-WA0012

आसींद 28 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद (भीलवाड़ा)। टेन स्क्वायर SD स्पोर्ट्स एकेडमी आसींद के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 टेन स्क्वायर चैंपियनशिप का खिताब अजमेर की टीम ने अपने नाम कर लिया है। बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में बॉउंड्री ब्रेकर्स अजमेर ने द पिक एकेडमी को 60 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

टूर्नामेंट का संक्षिप्त विवरण

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। टूर्नामेंट प्रभारी सुशील चौधरी ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहा और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आए।

फाइनल मैच का हाल

फाइनल मुकाबला बॉउंड्री ब्रेकर्स अजमेर और द पिक एकेडमी के बीच खेला गया। अजमेर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा और अंततः 60 रनों से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द टूर्नामेंट: मिरार खान (शानदार प्रदर्शन के लिए)।

पुरस्कार वितरण समारोह

समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया:विजेता (बॉउंड्री ब्रेकर्स अजमेर): 15,000/- रुपये नकद और चमचमाती ट्रॉफी।उपविजेता: 7,500/- रुपये नकद पुरस्कार।मुख्य अतिथि:इस अवसर पर GPL पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आकिब खान, डब्बू, छोटू गुनरात, मुकेश गुर्जर, निर्मल सिंह, कंवर लाल और कालू राम जैसे गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page