19 January 2026

अरावली बचाओ जन आंदोलन के रहकर पूर्व मंत्री रामलाल जाट की पदयात्रा मंत्री बोले जैव विविधता से भरी है अरावली

0
IMG-20251228-WA0011

आसींद 28 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) प्रदेश भर में चल रहे अरावली श्रृंखला को बचाने के अभियान के संकल्प के तहत भीलवाड़ा जिले से पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी देहात जिला अध्यक्ष रामलाल जाटके नेतृत्व अरावली की पहाड़ियों में बसे गांव सूराज चौराहे से बै माता मंदिर तक अरावली बचाओ की 4 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई ।

यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने अरावली की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि अरावली जैव विविधताओं से भरी है यह हिमालय पर्वत से भी पूर्व बनी हुई पर्वत श्रृंखला है तथा पूर्व मंत्री ने बताया कि चार राज्यों में 700 किलोमीटर में फेली अरावली श्रृंखला ने पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाई है अरावली श्रृंखला के कारण ही रेगिस्तान का विस्तार रुका है तथा कई वन्य जीवों के संरक्षण अरावली कर रही है अरावली का सबसे ज्यादा हिस्सा राजस्थान में आता है पूर्व मंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अरावली की परिभाषा जो सुप्रीम कोर्ट में जो पेश की है इसी कारण से आज अरावली पर्वत श्रृंखला खतरे में है ।

अरावली संरक्षण जन जागरण पदयात्रा के इस मौके पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा कांग्रेस पार्टी के कई जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page