18 January 2026

अरावली को खत्म करने का मतलब सिर्फ पहाड़ तोड़ना नहीं, बल्कि राजस्थान की आत्मा को चोट पहुंचाना है – रामलाल जाट

0
IMG-20251228-WA0017

आसींद 28 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एव प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अरावली बचाऔ जन- आंदोलन के तहत जिला काँग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (देहात) के जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में जन जागरण पद यात्रा आज दिनाक 28 दिसम्बर 2025 को प्रात: 10.00 बजे अरावली की तलेटी, पाबू राठोड़ जी के मंदिर, सुराज चौराहा NH 148 D सें प्रारम्भ होकर बेमाता मंदिर कीडीमाल(करेड़ा) पर समापन हुई ।

शंकर लाल गाडरी ने बताया कि जनजागरण पद यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर अरावली को बचाने वाले सामाजिक कार्यक्रताओ के द्वारा कटपुतली नाटक, गीत, भजन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया और किस प्रकार इस प्रकृति पर काले कानून पास हुए किस तरह मनरेगा का नाम संसद में बदला गया ।

इस अवसर पर जाट ने कहा अरावली को बचाना हे तो जगाना पड़ेगा । अरावली केवल पहाड़ ही नहीं बल्कि हमारा माथा हमारा जमीर हे और इसे हमे बचाना हे ।अरावली पर जो निर्णय हुआ वो प्रकृति के खिलाफ निर्णय हे जब प्रकृति का स्वरूप ही बदल जाएगा तो फिर राजस्थान में क्या बचेगा । अरावली की ये पहाड़ियाँ भूजल रिचार्ज, वर्षा जल संरक्षण,मरुस्थलीकरण रोकने, जैव विविधता बचाने और प्रदूषण नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाती हैं । हम सब मिलकर एक जुट होकर लड़ेंगे और आम जानता से आव्हान किया कि आप सबको जागना पड़ेगा नहीं तो यह अरावली नहीं बचेगी ।

जनजागरण पद यात्रा में आमजन महिलाये नाचते गाते ढोल नगाड़ो के साथ अरावली बचाओ के नारों के साथ बेमाता मंदिर कीड़ीमाल पहुची । रास्ते में जगह जगह पर ग्रामीणों ने पदयात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया । पद यात्रा अरावली की तलेटी में निकाली गई । इस अवसर पर ओमप्रकाश नरानीवाल, राजेंद्र त्रिवेदी, मनीष मेवाड़ा, गोवर्धन गुर्जर, भगवान मुक्कड़, दुर्गेश शर्मा, महेश सोनी, हैप्पी बना, मोनू त्रिवेदी, भेरू लाल बैरवा, अशोक जैन, आशीष राजथला, उदयलाल फोजी, शीला गुर्जर, डाली देवी, श्याम लाल गुर्जर, गोपाल सालवी, संपत गुर्जर, रमेश चंद्र समरिया, विकाश सुवालका, घिसा गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, शुभ नेडिया, आशा सरगर, खुशबू गुर्जर, विष्णु, दिनेश मेघवंशी, धर्मेश रायका, ल सहित कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, पीसीसी सदस्य, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी, पूर्व विधायक/विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज के निर्वाचित जन प्रतिनिधि/प्रत्याशी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, ब्लॉक/मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे । इससे पूर्व सुबह 9:00 बजे कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर कार्यालय गांधी भवन जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा पर कांग्रेस का ध्वज रोहण किया गया ।

संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लियॆ ही कांग्रेस का निर्माण हुआ और रक्षा के लियॆ भी कांग्रेसजन निरन्तर प्रयत्नशील रहेंगे। यह विचार अखिल भारतीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस ( देहात ) अध्यक्ष रामलाल जाट ने झंडारोहण के अवसर पर कहे। जाट ने महात्मा गाँधी के नेतृत्व में देश कीआजादी के संघर्ष में बलिदान हुऐ स्वतन्त्रता सेनानियों को यादकर नमन करते हुऐ मनरेगा और अरावली बचाने के लियॆ निरन्तर संघर्ष करने का आह्वान किया। झंडारोहण से पूर्व जाट ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सेवादल ने प्रोटोकाल के अनुसार झंडारोहण समारोह के मुख्य अतिथि एवं जिला कांग्रेस ( देहात ) अध्यक्ष रामलाल जाट का स्वागत किया एवं झंडारोहण के लियॆ आमन्त्रित कर ध्वजारोहण स्थल तक लाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page