पशु प्रेमी धर्मार्थ कार्य पशुओं के लिए करते पेयजल की पूर्ति
सरवाड़ 27 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़ ) सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम गोयला में पशुओं की चराई के लिए जंगल में जाते हैं वर्षा में तो पशुओं के पानी की समस्या नहीं रहती है लेकिन सितम्बर अक्टूबर से पशुओं के पानी पिलाने की भंयकर समस्या रहती है इसी समस्या का समाधान करने के लिए एक धर्मार्थ कार्य को करने वाले गोयला निवासी शंकर लाल माली हर रोज एक टेंकर पानी वहां स्थित एक नाडे में खाली करते हैं यह सिलसिला पिछले दो तीन साल से यह पुण्य कार्य कर रहे हैं स्वयं पशु पालक एवं किसान है।

इस कार्य को करने के लिए अपने लड़कों को पाबंद कर रखा है भंयकर गर्मी तो कभी कभी दो टेंकर पानी खाली करते हैं इससे पशुओं के साथ साथ जंगली जानवरों को भी पानी की समस्या नहीं रहती है ग्रामीणों पशुपालकों शोजी राम तेजमल औम सिंह राठौड़ मोहनलाल रामपाल माली नाथूराम सहित ग्रामीण इनके इस पुण्य कार्य के लिए इनको धन्यवाद दिया अमर चंद माली ने कहा कि पहला काम यही करता हूं बाद में घरेलू काम करता हूं।