कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन
अराई 27 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का अजमेर जिले का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित हुआ । इस प्रशिक्षण वर्ग में अजमेर जिले की 12 उपशाखाओ से कार्यकारिणी की पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी ओर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित कुल 137 सदस्य अपेक्षित थे ।

अजमेर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में कुल 9 सत्र लिए गए जिनमें दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यपद्धति , रीति नीति , हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान , प्रभावी प्रार्थना सभा ओर सभी पदाधिकारियों के दायित्वों आदि विषयों पर अलग अलग मुख्य वक्ताओं द्वारा सत्र में चर्चा की गई । मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा, संगठन के संरक्षक रामावतार शर्मा, बजरंग लाल मजेजी , गोविंद लाल शर्मा , रमेश गोयल आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ । जिला मंत्री गुमान सिंह जादौन ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग पूर्व में संभाग स्तर पर आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण वर्ग जिला स्तर पर किया जाना तय किया गया साथ ही इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग से सभी शिक्षक साथियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और संगठन को नई ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे ।

इस प्रशिक्षण वर्ग की समस्त व्यवस्था की जिम्मेदारी किशनगढ़ उपशाखा की रही जिसमें उपशाखा अध्यक्ष चेतन प्रकाश व्यास , मंत्री, सरदार सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया । इस प्रशिक्षण वर्ग में महेंद्र चौधरी , रामदयाल बैरवा , यशवंत जादम, गोविंद प्रकाश जांगिड़ , गुरुप्रसाद ऋषि , जुगराज सिंह, प्रहलाद कुमावत , रामस्वरूप रैगर , रणजीत जाट, उर्मिला शर्मा , राजश्री शर्मा, प्रभा पंचोली , प्रीति शर्मा , ऊषा जोशी , सतीश शर्मा , शिवराज चौधरी, मोजेंद्र सिंह, सत्यनारायण शर्मा , महेश शर्मा , कैलाश जाट, रविकांत शर्मा , दिनेश टेलर , यशवंत सिंह आदि उपस्थित रहे ।