राज्य स्तरीय स्वर्णकार शिक्षक संघ का प्रांतीय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन
केकड़ी 26 दिसम्बर केकड़ी पत्रिका/डॉ राम बाबू सोनी) शहर में राजस्थान राज्य स्तरीय स्वर्णकार समाज शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ।कार्यक्रम के बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान विजय कुमार जी जवड़ा ,प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार समाज, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल जी सोनी कांधला जिला अध्यक्ष अजमेर ग्रामीण , श्री कृष्ण प्रकाश जी अध्यक्ष केकड़ी स्वर्णकार समाज ,श्री ओमप्रकाश जी अदनिया मंत्री प्रदेश कार्यकारिणी ,श्री चंद्र प्रकाश जी कांधला भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्णकार समाज केकड़ी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां शारदा के समक्ष एवं महाराज अजमीढ़ जी के समक्ष दीप प्रचलित कर तथा 201 दीपकों के साथ महाराज अजमीढ़ जी की आरती के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान विजय कुमार की जवड़ा ने समाज में शिक्षा के स्तर को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा द्वारा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण संभव है ऐसे में शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए । वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज के उत्थान एवं प्रगति के लिए समाज में शिक्षा का बड़ा महत्व है शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति अपने जीवन के निर्वाह की योग्यता का निर्माण करता है।
कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ.रामबाबू सोनी ने बताया कि समाज के युवाओं को शिक्षित आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने उनकी प्रतिभा को निखारने तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सहायता देने और बालकों के कौशल विकास को लेकर आदि विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बालक बालिकाओं को परितोषित वितरण कर प्रोत्साहित किया गया साथ ही में बाहर से पधारे सभी शिक्षाविदों ने समाज की ज्वलन समस्याओं को लेकर अपने विचार प्रकट किया।कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक श्रीमान तुलसीराम जी सोनी द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन कर श्रीमान वीरेंद्र जी सोनी को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।तथा आगे की कार्य योजना के लिए मार्ग निर्देशित किया।कार्यक्रम में केकड़ी की समस्त कार्यकारिणी एवं प्रदेश की समस्त कार्यकारिणी का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन डॉ.रामबाबू सोनी और शिक्षिका किरण सोनी ने किया।
