भारतीय किसान संघ शाखा सावर की मासिक बैठक हुई आयोजित
सावर 25 दिसम्बर ( केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) गुरुवार 25 दिसंबर को भारतीय किसान संघ शाखा सावर की मासिक बैठक का आयोजन अखाड़ा बालाजी मंदिर परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कैलाश प्रजापत ने की।बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान विभिन्न ग्राम इकाइयों के गठन पर विचार-विमर्श किया गया तथा किसानों की समस्याओं को लेकर संगठनात्मक रणनीति तय की गई।बैठक में जिला अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, भंवर लाल शर्मा, मुरलीधर शर्मा, भंवर सिंह सोजी नाथ, तहसील मंत्री हेमचंद कहार, रामेश्वर जाट, कल्याणमल बेरवा, मथुरालाल मीणा, गणेश लाल मीणा, भागचंद मीणा, कैलाश रेगर सहित अनेक पदाधिकारी एवं किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक के अंत में किसानों के हित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
