सांसद खेल महोत्सव : 2500 खिलाड़ियों की रही सहभागिता, पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन, राष्ट्रीय खिलाड़ी हुड्डा रहेंगे उपस्थित
- युवा शक्ति का उत्सव: सांसद खेल महोत्सव – 2025 का भव्य समापन 25 दिसम्बर को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधन, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुडा रहेंगे उपस्थित, करेंगे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
अजमेर 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर)सांसद खेल महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत अजमेर संसदीय क्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय खेल महोत्सव का भव्य समापन समारोह 25 दिसम्बर 2025, प्रातः 11 बजे पटेल स्टेडियम, अजमेर में आयोजित किया जाएगा। समापन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खिलाड़ियों, आयोजकों और खेल प्रेमियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव आज केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवा शक्ति, फिट इंडिया और विकसित भारत के संकल्प का सशक्त मंच बन चुका है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में लगभग 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया और ब्लॉक स्तर से चयनित प्रतिभाओं को जिला स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिला।
ब्लॉक से जिला तक प्रतिभाओं का सफर :
केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पहले ब्लॉक स्तर पर किया गया, जिसके बाद 23 से 25 दिसम्बर 2025 तक अजमेर शहर के दो प्रमुख खेल स्थलों पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे।
राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा होंगे विशेष अतिथि :
समापन समारोह में कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए उत्साहित करेगी।
विविध खेलों में हुआ प्रतिस्पर्धात्मक आयोजन :
सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, बास्केटबॉल, कबड्डी, रस्सा कशी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, शॉट पुट, लंबी कूद), बैडमिंटन, कुश्ती, कराटे एवं स्केटिंग सहित अनेक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न आयु वर्गों, महिला-पुरुष वर्गों एवं टीम व व्यक्तिगत स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनके परिणाम घोषित किए जा चुके हैं तथा विजेताओं को समापन समारोह में पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे।
जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी रहेंगे उपस्थित :
समापन समारोह में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, महापौर, उपमहापौर, जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, खेल महोत्सव से जुड़े कार्यकर्ता, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आमजन उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक समापन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और प्रधानमंत्री के प्रेरक संदेश के साक्षी बनें।