मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत का गुडाखुर्द से पधारे समाज बंधुओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया
बिजयनगर 25 दिसम्बर ( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री एवं प्रशासक प्रतिनिधि राधेश्याम प्रजापत (BBC गुढ़ा) के नेतृत्व में रतनलाल प्रजापत (जिला कार्यकारिणी सदस्य, अजमेर देहात), सुवालाल प्रजापत, लादूलाल प्रजापत, मधु प्रजापत (गुड्डा खुर्द), कालूराम सेन (पंडोलाई), सोहनलाल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, महावीर प्रजापत (नागोला), पोलू प्रजापत (पडलिया), किशनलाल प्रजापत (गुड्डा), लालचंद प्रजापत, महावीर प्रजापत (खाईड़ा) सहित अनेक समाज बंधुओं ने विधायक महोदय को 101 किलो की भव्य माला एवं 151 मीटर साफा पहनाकर सम्मानित किया।इस आत्मीय स्वागत ने उपस्थित सभी जनों के हृदय को अभिभूत कर दिया।
कार्यकर्ताओं का यह स्नेह, विश्वास और अपनत्व संगठनात्मक दायित्वों के निर्वहन हेतु नई ऊर्जा, उत्साह एवं दृढ़ संकल्प प्रदान करता है।आप सभी कर्मठ साथियों का यह प्रेम व सम्मान हमारी सतत जनसेवा की यात्रा को और अधिक सशक्त, दृढ़ एवं प्रेरणादायी बनाता है।
