सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पाजंली कार्यक्रम का किया आयोजन
केकड़ी 25 दिसम्बर केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पाजंली का आयोजन किया गया है ।
प्राचार्य चेतन लाल रेगर द्वारा महाविद्यालय के कार्मिको को सुशासन शपथ दिलवायी गयी । साथ ही इस दिवस पर महाविद्यालय में चल रहे राष्टीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता रही है। इस कार्यकम में महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी सुश्री तनु बसवाल व सहायक आचार्य आनंद पाराशर, एकता नेहरा, कार्यालय स्टाफ गणपत लाल जाट, एवं विनोद साहू, जितेन्द्र कुमावत एवं मोनू आचार्य अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहें।
