श्री प्राज्ञ कॉलेज में ‘विंटर कार्निवल’ की धूम: ट्रेजर हंट में ‘डोल्या टीम’ ने मारी बाजी
विजयनगर 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) स्थानीय श्री प्राज्ञ कॉलेज में ऊर्जा और उत्साह के साथ ‘विंटर कार्निवल’ का आयोजन किया गया। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण ‘ट्रेजर हंट’ (खजाने की खोज) प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने कॉलेज के हर कोने को खंगालते हुए अपनी बुद्धिमत्ता और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का रोमांचकार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे परीक्षा सेल के सामने वाले मैदान में हुई। इस रोमांचक प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रारंभिक खेलों के तीन कड़े चरणों के बाद, शीर्ष 5 टीमों ने मुख्य ट्रेजर हंट के लिए क्वालीफाई किया। सुरागों (Clues) का पीछा करते हुए छात्र कंप्यूटर लैब, म्यूजिक रूम और कॉलेज गेट जैसे स्थानों से होते हुए अंत में डीन ऑफिस पहुंचे, जहाँ उन्हें ‘खजाना’ प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के परिणामों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली:
प्रथम स्थान: डोल्या टीम (Dolya Team) द्वितीय स्थान: टीम धुरंधर (Team Dhurandher) तृतीय स्थान: व्हाइट पैंथर (White Panther)विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज के युवा व्याख्याताओं द्वारा किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में टीम भावना को बढ़ाना था।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा: “प्रिय विद्यार्थियों, इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य आपके भीतर छिपे नेतृत्व कौशल और आपसी सहयोग की भावना को निखारना है। आज आपने जिस तरह से पहेलियों को सुलझाते हुए कॉलेज के हर कोने को जीवंत बनाया, वह प्रशंसनीय है। हार-जीत से ऊपर उठकर आपकी सक्रिय भागीदारी और टीम वर्क ही आपकी असली जीत है।”