बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान अभियान के तहत ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित
सरवाड़ 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत अजगरा एवं हिंगोनिया में राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ” बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान ” अभियान के तहत आयोजन हुए शिविरो में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की प्रशासनिक एवं जनकल्याणकारी समस्याओं को गंभीरता से सुना अनेक प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया गया जबकि शेष लंबित मामलों में संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस दौरान ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जिससे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके शिविर के माध्यम से सरल पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान मिलने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त हुए राज्य सरकार की पहल की सराहना की।