बघेरा में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी पुष्पांजलि
बघेरा, 25 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका)। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बघेरा में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन और जनकल्याण की नीतियों को स्मरण किया गया।
कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए देशसेवा और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान “अटल जी अमर रहें” के नारों के साथ उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।
