केकड़ी में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत RS-CIT एवं RS-CFA कोर्स बैच का उद्घाटन
केकड़ी 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत RS-CIT एवं RS-CFA कोर्स बैच का उद्घाटन कार्यक्रम केकड़ी शहर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष श्री रितेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ पार्षद श्री मनोज जाखड़ एवं श्रीमती उषा जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन मिशन राज लाइब्रेरी एंड स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती डिंपल कुमावत एवं श्री रामराज कुमावत ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही स्टाफ सदस्य आशिका तोषनीवाल एवं प्रियंका चौहान भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर RS-CFA कोर्स की 10 छात्राएँ एवं RS-CIT कोर्स की 26 छात्राओं ने भाग लिया। अतिथियों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंप्यूटर शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है और इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ तथा सभी ने योजना की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।