26 December 2025

केकड़ी जिला चिकित्सालय में दुर्लभ थायराइड सर्जरी सफल, मरीज की आवाज रही सुरक्षित

0
Screenshot_2025-12-25-17-37-16-92_7352322957d4404136654ef4adb64504

केकड़ी, 25 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में एक जटिल एवं दुर्लभ थायराइड सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रामावतार साहू ने अपनी चिकित्सकीय दक्षता से सफल बनाया।

पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मालीखेड़ा निवासी 28 वर्षीय फोरन्ती माली के गर्दन के दाहिने हिस्से में गांठ थी, जिसके कारण उसे भोजन निगलने और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जांच के बाद थायराइड की गांठ की पुष्टि हुई, जिसके चलते 24 दिसंबर को जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन किया गया।
सर्जरी के दौरान एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात नर्व नॉन रिकरेंट लेरिंजियल नर्व (Non-Recurrent Laryngeal Nerve) पाई गई, जो करीब 7 से 8 हजार लोगों में किसी एक में ही होती है।

इस नर्व को सुरक्षित रखना बेहद कठिन होता है, क्योंकि इसके क्षतिग्रस्त होने पर मरीज की आवाज जाने का खतरा रहता है।
डॉ. रामावतार साहू ने सूझबूझ और अनुभव का परिचय देते हुए इस दुर्लभ नर्व की पहचान कर उसे सुरक्षित रखा और जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की आवाज पूरी तरह सामान्य है।

ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया टीम से डॉ. रोहित, डॉ. अजीत कुमार एवं डॉ. विवेक उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय की इस उपलब्धि से क्षेत्र में सरकारी चिकित्सा सेवाओं के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page