राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल सहित आसपास के स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाया
कुशायता, 24 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाज सहित आसपास के सभी राजकीय विद्यालयों में बुधवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें वीरता, त्याग एवं बलिदान के नारों से वातावरण गूंज उठा।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के प्रधानाचार्य श्याम सुंदर पारीक ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु गोविंद सिंह एवं उनके पुत्रों के बलिदान को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।कार्यक्रम में पुष्कर राज (व्याख्याता), हंसराज मीणा, चेतन कुमार रेगर, अध्यापिका सोनिया रेडियो, अध्यापक हीरालाल मीणा, अंकित विजयवर्गीय, योगेश कुमार यादव, आचार्य लाल मीणा, बनवारी गुर्जर, घीसालाल मीणा, योगेश सैनी, वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत, कनिष्ठ सहायक हेमराज तेली, मुकेश जांगिड़ सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।