24 December 2025

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा केकड़ी की SIR कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला विधायक शत्रुघ्न गौतम की अध्यक्षता में हुई आयोजित

0
IMG-20251224-WA0033

केकड़ी 24 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) भारतीय जनता पार्टी विधानसभा केकड़ी की SIR कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला बुधवार 24.12.2025 को खेल स्टेडियम ऑडिटोरियम में विधायक शत्रुघ्न गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें शत्रुघ्न गौतम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि एक भी योग्य मतदाता वोटर लिस्ट में छूटना नहीं चाहिए विधानसभा के सभी B LA मिलकर यह सुनिश्चित करें कि SIR जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम सुचारु से चले हर बूथ पर बैठकर रूप से अभी तक जारी वोटर लिस्ट का निरीक्षण करें यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारण छूट गया है या किसी अयोग्य के मतदाता का नाम अगर गलती से जुड़ गया है तो उसको दुरुस्त करवाना है ।

जिला महामंत्री का मुख्य वक्ता सुभाष वर्मा ने SIR कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित कार्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संपूर्ण SIR कार्यक्रम पर बूथ अध्यक्ष यांनी BLA 2 की भूमिका पर प्रकाश डाला और आह्वान किया कि आप सभी जागरूक रहे और योग्य मतदाताओं का नाम वोटर में जुड़ जाए अगर किसी को कोई समस्या आ रही है तो सक्षम अधिकारी से संपर्क करें।जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हम भविष्य में आने वाले पंचायत चुनाव व नगर पालिका के चुनाव में अपनी पार्टी को जीताना चाहते हैं तो हम सभी को मिलकर SIR के कार्यक्रम मे सही तरीके से अपनी भागीदारी निभानी होगी ।

जिला प्रवक्ता सत्यनारायण चौधरी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखें मंच पर विराजमान विधायक शत्रुघ्न गौतम व अन्य मंचासीन अतिथियों का दुपट्टा पहनना कर स्वागत किया गया बाद में भारत माता के चित्र पर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई कार्यक्रम का संचालन शहर केकड़ी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह शक्तावत केकड़ी,उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी शहर अध्यक्ष रितेश जैन,सरवाड़ शहर अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, बावन माता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा,वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष राजवीर भींचर, बजरंग मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी ब्राह्मणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, गणेश चौकी मंडल अध्यक्ष गजराज कीर रोहित जांगिड़ आईटी जिला संयोजक राजेंद्र चौधरी नेता प्रतिपक्ष पूनम कंवर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह सोलंकी जिला संयोजक दमयंती जोशी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने कार्यक्रम मे पधारे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page