ग्राम पंचायत कुशायता में पहुंचा प्रचार रथ,आमजन को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
कुशायता, 24 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित एलईडी मोबाइल वैन आधारित जनजागरूकता अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर प्रचार रथ पहुंचा।प्रचार रथ के ग्राम पंचायत कुशायता पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जोर-शोर से स्वागत किया गया।
राज्य सरकार के “2 साल – नव उत्थान, नई पहचान, बढ़ता राजस्थान” कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत एलईडी वैन के माध्यम से विभिन्न गांवों में पहुंचकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी विस्तार से दी गई।प्रचार रथ ने कुशायता मुख्यालय के मुख्य बाजार, बस स्टैंड सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव बिसुदनी के मुख्य चौक पर पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक किया। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई।यात्रा के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं तथा उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने इस विकास रथ यात्रा को सरकार और जनता के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम बताया।इस अवसर पर सावर उपखंड अधिकारी डॉ. आस्था शर्मा, सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण बेरवा, गिरदावर सत्यनारायण मिश्रा, ग्राम कुशायता मुख्यालय के प्रशासक रसाल देवी खारोल सुरक्षा नोडल अधिकारी तेजभान सिंह, सावर थाना प्रभारी राधेश्याम जाट, भाजपा अजमेर देहात जिला संयोजक रायचंद बागड़ी, जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह शक्तावत, ग्राम पंचायत कुशायता के पूर्व सरपंच किशन लाल मेघवंशी, प्रशासक रसाल देवी खारोल के प्रतिनिधि शिवराज खारोल, ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिंह चौधरी, एलडीसी इंदिरा कुमावत, वार्ड पंच मुकेश कुमार धोबी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
