NIELIT में आयोजित हो रोजगार मेला,युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, करियर को मिलेगी नई दिशा
केकड़ी 24 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका) शहर के सावर रोड स्थित NIELIT संस्थान द्वारा आगामी 30 दिसम्बर को एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें देश की जानीमानी लगभग 15 कम्पनियां भगा ले रही है।जॉब फेयर में भाग लेना युवाओं के करियर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। यह जॉब फेयर अभ्यर्थियों को एक ही मंच पर अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों से सीधे संवाद, साक्षात्कार का वास्तविक अनुभव तथा उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं को समझने का अवसर प्रदान करता है।
इससे न केवल युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनका प्रोफेशनल नेटवर्क भी मजबूत होता है और रोजगार के नए अवसर खुलते हैं।NIELIT अजमेर द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर युवाओं के ज्ञान और कौशल को उचित रोजगार में परिवर्तित करने का एक उत्कृष्ट मंच है। आयोजकों ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाएँ।
आयोजकों के अनुसार यह जॉब फेयर विशेष रूप से उन युवाओं के लिए लाभकारी है, जो निजी एवं तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार की तलाश कर रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते पंजीकरण कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
कब और कहां होगा आयोजन
इस रोजगार मेले का आयोजन सबर रोड स्थित NIELIT संस्थान परिसर में दिनांक: 30 दिसंबर 2025 को सुबह 9:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगाइस रोजगार मेले में भाग लेने से पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें।
पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/Ps8pPEqJ8CCjqoYQ6 इस सुनहरे अवसर को न चूकें—आपका करियर आपका इंतज़ार कर रहा है।