24 December 2025

रामनगर विद्यालय में शिक्षकों ने आर्थिक सहयोग कर विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे

0
IMG-20251224-WA0001

आसींद 24 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, गढ़वालों का खेड़ा में आज 140 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश आमेटा (भारतीय किसान संघ ,चितौड़ प्रांत मंत्री) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया हेमराज जाट ने की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुखराज भामाशाह,रामजस उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत-सत्कार और मां सरस्वती तथा भारत माता के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के साथ हुई जिसमें विद्यालय परिवार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि तथा सरपंच साहब व प्रधानाचार्य के योगदान से 140 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए।

प्रधानाध्यापक रामदयाल चौधरी ने अतिथियों का स्वागत संबोधन देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर रामनगर स्टाफ पुरूषोतम बिलोनिया ,सीता गुर्जर,प्रियंका चौधरी , सरिता शर्मा और ग्रामवासी शांतिलाल ,राधेश्याम ,नंदराम लाडू , गणपत जी आदि उपस्थित रहे। शिक्षक महावीर गुर्जर ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page