पी.एम.श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा आज मानक क्लब गतिविधि- मानक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
केकड़ी 24 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर)!पी. एम.श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा आज मानक क्लब गतिविधि- मानक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रधानाचार्य गोपाल लाल रेगर, प्रथम पारी प्रभारी विनोद जैन ,क्लब मेन्टर रमेश डसानिया , देवेंद्र धांदोलिया, शंकर लाल रेगर, वेणु सेन ,नंदकिशोर गुर्जर सहित मानक क्लब सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया । क्लब मेन्टर रमेश डसाणिया ने BIS के उद्देश्यों, संगठन, मानकों, मानक क्लब की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी ।

मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि प्रथम स्थान प्रियंका सेन व आस्था बडोला ने प्राप्त किया ,द्वितीय स्थान नीतू धाकड़ व वंशिका ने तथा तृतीय स्थान नाराज सेन व मधुबाला धाकड़ ने प्राप्त किया । सभी विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए आई.एस.आई. मार्का वाली वस्तुएं खरीदने एवं इसका बिल लेने हेतु सजग किया। अंत में रमेश डसाणिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।पारस जैनमीडिया प्रभारी