24 December 2025

एम.एल.डी.इंटरनेशनल अकादमी में चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट 2025 का हुआ समापन

0
IMG-20251224-WA0045

केकड़ी 24 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका /अम्बा लाल गुर्जर) एम.एल.डी. इंटरनेशनल अकादमी में चल रहे त्रि-दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट 2025 का आज समापन किया गया। जिसमें स्वर-ताल प्रतियोगिता का आयोजन व पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि श्रीमान् सत्यनारायण जी न्याती (प्रोविनशल चेयरमेन ऑफ लायन्स क्लब-केकड़ी), श्रीमान् चन्द्रप्रकाश जी दुबे सेक्रेटरी श्री मिश्री लाल दुबे मेमोरियल संस्थान, विशिष्ट अथिति एम.एल.डी. टी.टी. कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रामलाल वर्मा, एम. एल. डी. इंटरनेशनल अकादमी की डायरेक्टर प्रतिभा दुबे, आकांक्षा दुबे एवं प्रधानाचार्या संगीता कुमावत, द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

स्वर ताल प्रतियोगिता का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, गुजरात, पंजाब, कश्मीर, केरल, साउथ इंडियन के नृत्य द्वारा झलक प्रस्तुत की गयी। गायन प्रतियोगिता में एकल गायन, सामुहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी छात्र व छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवन्या एंड ग्रुप (माँ तु कितनी अच्छी है), द्वितीय स्थान जानवी आचार्य (बाँस की बाँसुरिया), तृतीय स्थान कनिष्ठा एंड ग्रुप (दमादम मस्त कलंदर) ने प्राप्त किया। जबकि नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुजराती नृत्य, द्वितीय स्थान राजस्थानी नृत्य व कश्मीरी नृत्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमान् सत्यनारायण जी न्याती ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि खेल और संस्कृति जीवन के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेलों से जहाँ शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं सांस्कृतिक गतिविधियाँ हमारे मन, संस्कार और रचनात्मकता को समृद्ध करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए खेलों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जीत और हार दोनों ही जीवन के महत्वपूर्ण अनुभव हैं, जो हमें संघर्ष करना और आगे बढ़ना सिखाते हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की विविध संस्कृति, परंपराएँ और कला रूप ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जीवंत होती हैं।

इससे विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति के प्रति गर्व और सम्मान की भावना विकसित होती है। अंत में मुख्य अतिथि ने आयोजन समिति, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रीमान चंद्र प्रकाश दुबे एम. एल. डी. संस्थान सचिव ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को खेलो सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्व बताया व विद्यार्थियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। एम. एल. डी. अकादमी की डायरेक्टर प्रतिभा दुबे द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों, अभिभावको, शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन प्रगति जोशी द्वारा किया गया। मिडिया प्रभारी की भूमिका रामराज कुम्हार एवं वर्षा खंगारोत ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page