एम एल डी केकड़ी में तुलसी पूजन एवं आरती का भव्य आयोजन
केकड़ी, 24 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी (एम.एल.डी.), केकड़ी के प्रांगण में बुधवार को संस्कृति व आध्यात्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक भव्य तुलसी पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। इस पावन कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, निदेशक डॉ. अविनाश दुबे एवं अनिरुद्ध दुबे तथा प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक द्वारा तुलसी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों ने पवित्र आरती उतारी एवं प्रसाद का भोग लगाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी आचार्यगण, दीदियों, छात्रों एवं छात्राओं ने सामूहिक रूप से तुलसी माता की आरती का गायन कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

इस अवसर पर चंद्र प्रकाश दुबे ने बताया कि तुलसी माता की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि इसे देवी लक्ष्मी का रूप और भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है जो घर में सुख समृद्धि , स्वास्थ्य और सकारात्मक लाती हैं, यह वातावरण को शुद्ध करती है , नकारात्मक ऊर्जा से बचाती है, और इसे ब्रह्मा विष्णु शिव का वास स्थान भी माना जाता है, जिससे तीनों देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही तुलसी एक चमत्कारी जड़ी बूटी है, जो रोड प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, सर्दी खांसी बुखार जैसी समस्याओं से बचाती है, तनाव कम करती है, पाचन सुधारती है और हृदय एवं त्वचा के स्वास्थ्य के, लिए बहुत फायदेमंद है।

कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित करके प्रसाद ग्रहण करवाया गया। इस पावन कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रितिका खींची के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को हमारी सनातन संस्कृति में तुलसी के धार्मिक एवं आयुर्वेदिक महत्व से अवगत कराने का सार्थक प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।