बघेरा में आयोजित हुआ समस्या समाधान शिविर
बघेरा, 23 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजया पाठक) राज्य सरकार के निर्देश पर वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु फॉलो अप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम बघेरा में फॉलो अप शिविर लगाया गया।शिविर में किसानों का पंजीकरण कर फार्मर आईडी बनाई गईं। इसके अतिरिक्त, 37 नामांतरण (म्यूटेशन) के मामले खोले गए और 29 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए। दो पट्टों का वितरण भी किया गया।
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 560 केवाईसी प्रक्रियाएं पूरी की गईं। 10 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ा गया, जबकि तीन पालनहार लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। इस दौरान कई अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ भी ग्रामीणों को प्रदान किया गया।इस शिविर में शिविर प्रभारी चंद्र प्रकाश गुर्जर, विकास अधिकारी सुभाष गिरदावर चंद्र प्रकाश आचार्य, पटवारी जीवराज बैरवा और सरपंच लालाराम जाट चिकित्सा विभाग, बिजली विभाग, जल विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
