चारों साहिबजादों एवं माता गुजरी कौर जी का शहीदी दिवस 25 दिसम्बर को,विशेष कीर्तन समागम का होगा आयोजन
बिजयनगर 23 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) चारों साहिबजादे एवं माता गुजरी कौर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में विशेष कीर्तन समागम का आयोजन बड़ी श्रद्धा और भावनात्मक वातावरण में किया जाएगा।

इस पावन अवसर पर सायंकालीन दीवान में संगत द्वारा शाम 5:15 बजे से 6:30 बजे तक चौपाई साहिब जी का पाठ किया जाएगा। इसके पश्चात भाई साहब भाई जोगिंदर सिंह जी (अजमेर वाले) द्वारा कथा एवं कीर्तन के माध्यम से संगत को गुरु इतिहास से जोड़ते हुए निहाल किया जाएगा।कार्यक्रम की संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर श्रद्धालु संगत में वितरित किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी।