सुदीवा रॉयल्स का दमदार प्रदर्शन, SPL-5 के फाइनल में शानदार प्रवेश
बिजयनगर 22 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भीलवाड़ा सुदीवा स्पिनर्स के तत्वावधान में आयोजित SPL सीज़न–5 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में सुदीवा रॉयल्स (मेंटिनेंस विभाग) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुदीवा नाइट राइडर (एचआर स्टोर) को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मुकाबले में सुदीवा रॉयल्स की टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखा।
अनुशासित और सटीक गेंदबाज़ी के दम पर विरोधी टीम को बड़ा स्कोर बनाने का कोई अवसर नहीं दिया गया, जिसके बाद बल्लेबाज़ों ने आक्रामक एवं संयमित खेल का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर एकतरफा जीत दर्ज की।इस अवसर पर सुदीवा स्पिनर्स के चेयरमैन जे.सी. लड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि SPL-5 का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर (मंगलवार) को दोपहर 2 बजे सुदीवा परिसर में खेला जाएगा। फाइनल में लगातार दो बार की विजेता सुदीवा रॉयल्स का सामना मजबूत दावेदार सुदीवा लायंस से होगा।

उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले के पश्चात विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज़, बेस्ट प्लेयर सहित अन्य व्यक्तिगत पुरस्कारों का भी वितरण किया जाएगा। सुदिवा स्पीनर्स के अरिहंत गोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुदीवा रॉयल्स की टीम लगातार तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी। फाइनल मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त आत्मविश्वास और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।