सहायक अभियंता ने किया ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सार्वजनिक निर्माण केंद्र गोरधा व नर्सरी का क्या औचक निरीक्षण
कुशायता 22 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर चल रहे सार्वजनिक निर्माण केन्द्र गोरधा का कार्यों का रविवार को सावर पंचायत समिति के सहायक अभियंता सोहनराज मीणा ने औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राज्य वित्त आयोग (एसएफसी-वीआई-जेडपी) योजना के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी क्वार्टर के पास, राजपूत मोहल्ला स्थित चारभुजा मंदिर के समीप बन रहे सार्वजनिक निर्माण केंद्र गोरधा का किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण केंद्र के लिए लगभग 4 लाख रुपये की राशि स्वीकृत है। सहायक अभियंता सोहनराज मीणा रविवार दोपहर करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे, जहां निर्माण कार्य प्रगति पर था। निरीक्षण के दौरान दीवारों पर पानी की तराई नहीं पाई गई, वहीं सीमेंट की गुणवत्ता भी कमजोर बताई गई। इस पर सहायक अभियंता ने ठेकेदार को घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी और निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात सहायक अभियंता ने राजीव गांधी सेवा केंद्र गोरधा के पीछे स्थित नर्सरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नर्सरी की स्थिति संतोषजनक पाई गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों को समय-समय पर पौधों को पानी देने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सोहनराज मीणा के साथ जेटीए पुष्पेंद्र कुशवाहा, वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी, बालकृष्ण जैन, बजरंग वैष्णव, कारीगर राधेश्याम माली, चपरासी मूलचंद बलाई सहित अन्य ग्रामीण व कर्मचारी मौजूद रहे।फोटो केप्शन,,, (1) कुशायता,, फोटो केप्शन,,, सार्वजनिक निर्माण केन्द्र गोरधा का निरीक्षण करते हैं सहायक अभियता सोहनराज मीणा,, हंसराज खारोल कुशायता