बर प्रीमियर लीग 2 क्रिकेट का आगाज 28 दिसंबर से – देशभर से ख्यातनाम क्रिकेटर लेंगे भाग
बर 22 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) बर प्रीमियर लीग 2 क्रिकेट का आगाज 28 से दिसंबर होगा। उसको लेकर रविवार को मेग़ड़दा रोड स्थित सीरवी ग्राउंड में पोस्टर विमोचन किया गया। चौहान साउंड व पवन सैनेट्री की ओर से पोस्टर विमोचन किया गया। प्रतियोगिता संयोजक ने बताया कि 28 दिसंबर से आयोजित होने क्रिकेट महाकुंभ में राजस्थान सहित गुजरात, हैदराबाद, कर्नाटक, विदर्भ व दिल्ली सहित विविध राज्यों के ख्यातनाम क्रिकेटर भाग लेंगे।
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सोहन लाल माली,मोतीलाल बागड़ी, मनोहर गहलोत, सुरेश मेसी,जोरावर सिंह, प्रवीण प्रजापत, राकेश वैष्णव,मनीष सिसोदिया, डूंगाराम बागड़ी ,मोहित सहित कई क्रिकेट प्रेमी तैयारियों में जुटे हुए है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। पिछले संस्करण में भी कई अंतर्राज्यीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। संयोजन सोहन लाल माली ने बताया कि आयोजन खेल को बढ़ावा देने के साथ ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद करेगा।