घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, कुशायता कस्बा कोहरे की चादर में लिपटा
कुशायता,22 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कुशायता ग्राम सहित बिसुदनी, पिपलाज, गोरधा, सोकिया का खेड़ा, मेहरूकला, चिकलिया, उमेदपुरा, मोटालाव, सूरजपुरा व कीडवा का झंडा समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को सर्दी के मौसम में पहली बार घना कोहरा छा गया। कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तथा यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही।जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब तीन बजे के बाद अचानक घना कोहरा छाना शुरू हो गया, जो सुबह 10 बजे तक और अधिक घना हो गया।

हालात ऐसे रहे कि दुपहिया, मिनी और भारी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा। कई स्थानों पर सड़क दिखाई नहीं देने के कारण वाहन चालकों ने कुशायता–पंडेर रोड एवं कुशायता मोड़ी चौराहे से उमेदपुरा, बिसुदनी, पिपलाज व गोरधा मार्ग पर अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए।घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रही, हालांकि किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं मिली। अचानक बढ़ी सर्दी से आमजन ठिठुरता नजर आया। वहीं दूसरी ओर कोहरे से खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं, जौ व चने की फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।प्रशासन द्वारा वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
