खारी नदी की पुलिया पर बडे खड़े बड़े हादसा का अंदेशा बना
कुशायता 22 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल ,lशाहपुरा से केकड़ी को जोड़ने वाले एसएच-12 मेगा हाईवे पर स्थित खारी नदी की पुलिया एक ओर से क्षतिग्रस्त हो गई है। बरसात के मौसम में हुई भारी बारिश के कारण पुलिया के नीचे से कटाव हो गया, जिससे वहां बड़ा खड्डा बन गया है।इस मार्ग से प्रतिदिन भारी वाहनों की आवाजाही होती है, ऐसे में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिया की मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं कराया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), भीलवाड़ा से मांग की है कि राता देवी चौराहे के पास स्थित इस पुलिया का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए, ताकि संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।