पूर्व मण्डल महामंत्री वैष्णव ने अरावली पर्वतमाला को औद्योगिक दोहन से बचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बिजयनगर 21 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) राजस्थान प्रदेश को दो भागो मे बाँटने वाली अरावली पर्वतमाला जो राजस्थान सहित भारत का बहुमूल्य धरोहर है, के ओद्योगिकीकरण को रोकने की मांग को लेकर पूर्व मण्डल महामंत्री हुरड़ा व खारी का लाम्बा पंचायत के समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखा।
पत्र के माध्यम से वैष्णव ने बताया की अरावली पर्वत माला पर्यावरण संतुलन, वर्षा जल संरक्षण, भू-जल स्तर, जेव विविधता तथा मरुस्थलीकरण को रोकने मे अहम भूमिका निभाती है, साथ ही ये वर्तमान मे अत्यंत चिंता का विषय है तथा भविष्य मे इसके भयावह परिणाम प्रदेश के आम जन को भुगतना पड़ेगा ।

एडवोकेट वैष्णव ने संविधान के अनुच्छेद 48A, 51A(g) का हवाला देते हुवे बताया की उक्त पर्यावरण संरक्षण राज्य ओर आम नागरिकों सहित उभय पक्ष का कर्तव्य है I उक्त पर वैष्णव ने पत्र के आधार पर मांग करी की इस पर सरकार ठोस कदम उठाये जिससे आम जन मे जो रोष व्याप्त है वो रोष समाप्त हो जाये ओर प्रदेश की संवेदनशील सरकार का सकारात्मक सन्देश प्रसारित हो ।