500 पैदल यात्रियों का एक जत्था केसरिया पताका लेकर पहुंचा बघेरा भगवान शूर वराह एवं भगवान जगन्नाथ मंदिर
बघेरा 21 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/विजया पाठक) पौराणिक एवं धार्मिक नगरी बघेरा में रविवार को भगवान शूर वराह एवं भगवान जगन्नाथ मंदिर में टोंक जिले के रामसिंह पुरा से 500 पैदल यात्रियों का एक जत्था केसरिया पताका लेकर पहुंचा । मंदिर पुजारी सत्य नारायण पाठक ने मंदिर के सम्मुख यात्रियों का तिलक माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और केसरिया पताका ध्वज का मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवा कर मंदिर के शिखर पर चढ़वाई।
रामसिंह पुरा धाकड़ समाज के मोतीलाल धाकड़ से उनकी रस पद यात्रा पर एक साथ इतने लोगों के आने पर जानकारी चाहने पर उसने बताया कि हमारे ग्राम में खेतों में सूअर फसलों में बहुत नुकसान करते थे तो यहां स्थित भगवान जगन्नाथ एवं भगवान शूर वराह से इन जंगली सूअरों से फसलों के बचाव की मन्नत मांगी तो इन भगवान की कृपा से उनके खेतों में फसलों का नुकसान नहीं होता है, इसलिए उनके ग्राम के लोग करीब 3 वर्षों से यहां पदयात्रा के साथ नाचते गाते आते है। उन्होंने बताया कि भगवान कृपा से उनके इन तीन सालों में फसलों की पैदावार भी बढ़ी है।
