22 December 2025

श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल का 49वाँ वार्षिक समारोह हर्षोल्लास से हुआ संपन्न

0
IMG-20251221-WA0026

बिजयनगर 21 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में 49वाँ वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्री प्राइमरी के छात्र छात्रा के अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं मंगलाचरण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक जी चौधरी ज्वाइंट रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव डिपार्मेंट व संजय जी हाडा प्रथम छात्र श्री प्राज्ञा पब्लिक स्कूल बिजयनगर रहे।

विद्यालय स्थापना के स्वर्णिम 50 वर्षों के शैक्षिक लक्ष्यों व प्राप्त उपलब्धियों को अपने में समाहित किए हुए वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नवकार मंत्र महिमा नृत्य, एकलव्य नृत्य नाटिका, स्कूल के दिनों की सुखद स्मृतियाँ, फौजी नृत्य, प्रेरणादायी नृत्य नाटिका, भारतीय संस्कृति नृत्य, अबेकस द्वारा त्वरित गणना प्रस्तुतिकरण, मलखंभ पर शारीरिक संतुलन पर निर्भर हैरतअंगेज करतब दिखा चकित कर मंत्रमुग्ध कर दिया।नृत्य, संगीत, नाटक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामाजिक संदेशों से भरपूर नाटिकाओं को विशेष सराहना मिली।विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निधि माथुर ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में विद्यालय की शैक्षिक, सहशैक्षिक, खेलकूद गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा की। शैक्षिक एकेडमिक क्षेत्र में बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणामों के साथ-साथ खेलों में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर टीम में चयनित होने वाले विद्यार्थियों का, विद्यालय का नाम रोशन करने पर विशेष रूप से उल्लेख किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों ने अपनी मौलिक प्रतिभा का प्रदर्शन रुचि के विषय में श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत कर किया।

सहशैक्षिक गतिविधियों को विद्यालय में प्रोत्साहन देने हेतु भव्य मॉडल प्रतिरूप प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा का निर्वहन संस्कृत भाषा को सरस व सरल तरीके से सीखने के नियमों का प्रदर्शन,शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक नवाचारों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जोन में करियर संभावनाओं को, विज्ञान-गणित के मॉडल को वैज्ञानिक क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम को इंगित करते मॉडल प्रोजेक्ट प्रदर्शन,NEP के अनुसार फोनिक अर्ली चाइल्डहुड केयर प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट कला प्रदर्शनी में फड़, मांडना, पिछवाई, चारकोल, स्कैचेस, बॉटल आर्ट प्रदर्शन, हेल्दी चाइल्ड हेल्दी प्लेनेट में संतुलित भोजन के पोषक तत्वों का मोटे अनाज द्वारा निर्माण प्रदर्शन, स्कूल स्थापना के 50 वर्षों का लेखा-जोखा तब से अब तक आए सभी क्षेत्रों में आमूलचूल परिवर्तनों का प्रदर्शन, राजस्थान की संस्कृति से जुड़े विवध रंगीले रूप, मृण शिल्प, खानपान, भौगोलिक स्थिति, लोक संस्कृति के गीत-संगीत आदि का प्रदर्शन, भारतीय संस्कृति की महक मेहंदी आर्ट प्रदर्शन की आकर्षक गैलरी ने सबको मोहित किया।

मुख्य अतिथि के आतिथ्य में वार्षिकोत्सव पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय की अनेक प्रतिभाएंँ अतिथि महोदय के कर कमलों द्वारा पारितोषिक प्राप्त कर सम्मानित हुईं विद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं में 12वीं बोर्ड विज्ञान वर्ग, कृषि विज्ञान वर्ग, कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग में सर्वाधिक प्रतिशतांक लाने वाले विद्यार्थियों, दसवीं बोर्ड में सर्वाधिक प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों, खेलों में राज्य स्तर पर राष्ट्रीय टीम में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को व विद्यालय में अनेक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।सत्र 25-26 के लिएबेस्ट बॉय का अवार्ड जैनम सुराणा को, बेस्ट गर्ल का अवार्ड ख्याति धमानी को,बेस्ट डान्सर का अवार्ड निर्वाणी जैन को ,बेस्ट हैंड राइटिंग अवार्ड आयुषी खीर को, मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट का अवार्ड रिषिका चौधरी को, बेस्ट बॉय का अवार्ड स बाय दक्ष जाट को,बेस्ट गर्ल का अवार्ड आकांक्षा आंचलिया को,बेस्ट पेंटिंग का अवार्ड संस्कार शर्मा को,बेस्ट बॉय अवार्ड (सीनियर) दीपक प्रजापत को, बेस्ट गर्ल (सीनियर) रिद्धी जैन को,थोट एक्सप्रेसन प्रत्यंचा चौधरी को,न्यूज रीडिंग का अवार्ड कोमल सोनी को,हिन्दी डिबेट का अवार्ड मोनिष्का रजवानी को,बेस्ट हिन्दी राइटिंग का अवार्ड आयुषी भंडारी को, कैलीग्राफि का अवार्ड समृद्धि अग्रवाल को, बेस्ट क्विज का अवार्ड दीनू यादव को,बेस्ट पेंटिंग का अवार्ड वैष्णवी इंदौरिया को, जूनियर साइंटिस्ट का अवार्ड राधे सोनी को,बेस्ट स्पोर्ट्स एंड गेम्स अवार्ड अनुष्का चौधरी को,सोशल सर्विस का अवार्ड गुंजन लोढ़ा को,बेस्ट स्काउट का अवार्ड शानू पारेल को,बेस्ट गाइड का अवार्ड ईशा राठौड़ को,बेस्ट वोकल म्यूजिक का अवार्ड हिमाद्रि शर्मा को,बेस्ट इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक का अवार्ड रुद्राख राव को,पप्राइड ओर प्राज्ञन का अवार्ड महिपाल जाट को,एक्टिव पैरेंट्स का अवार्ड मिराया कोगटा को,मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट का अवार्ड वंश मालवीय को, बेस्ट हिन्दी पोयम का अवार्ड भावेश पुरोहित को प्रदान किया गया।

सुरेंद्र जी पीपाड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय के अध्यापक व प्राचार्या जी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपनी मेहनत को विद्यार्थियों के परिणामों में परिलक्षित किया।अरुण जी नाहर अध्यक्ष श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल बिजयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि “वे इस विद्यालय के प्रथम छात्र रहे हैं और आज भी विद्यालय से जुड़ी यादें उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं।” कार्यक्रम में नानक श्रावक समिति के सचिव ऋषभ लोढ़ा कोषाध्यक्ष दिलीप मेहता, ज्ञानचंद सिंघवीज्ञान चंद हरकावत संरक्षक श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति, नवल किशोर बाफना अध्यक्ष श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति, प्रेम राज बोहरा सचिव श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति, महावीर कच्छारा कार्य अध्यक्ष श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल बिजयनगर, नरेंद्र बडोला सचिव श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल बिजयनगर, पूनम बंब सचिव श्री प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल बिजयनगर, संजीव भटेवडा कार्य अध्यक्ष श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर, अंकुश नाहर कोषाध्यक्ष श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर, शांतिलाल लोढ़ा सचिव श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल भिनाय बांदनवाडा, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालक छात्रा कोमल सोनी,गुंजन लोढ़ा व अध्यापिका नम्रता पंडित ने किया |कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page