‘रन फॉर विकसित राजस्थान‘ मेराथन आयोजित
बांदनवाड़ा 21 दिसम्बर ( केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) बांदनवाड़ा अजमेर बांदनवाड़ा :- कस्बे में रविवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रात : 8.30 बजे ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत मेराथन का आयोजित किया गयी! विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, भिनाय मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह राठौड़ ने मेराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करी! मेराथन पुलिस चौकी से प्रांम्भ होकर केशव स्टेडियम में समापन हुआ।
विकास अधिकारी अर्जुन सिंह ने कहाँ की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और उन्हें सरकार की विकासकारी योजनाओं व प्रदेश के गौरवशाली भविष्य से जोड़ना था। युवाओं को नशामुक्ति और स्वास्थ्य की शपथ दिलाई गयी ओर दौड़ के समापन पर स्टेडियम में उपस्थित युवाओं और छात्र-छात्राओं को सामूहिक शपथ दिलाई गई। इसमें विकसित राजस्थान के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने, नशामुक्ति के प्रति समाज को जागरूक करने, स्वस्थ जीवनशैली और नियमित व्यायाम अपनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण व स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प शामिल रहा।

मेराथन में मण्डल कोषाध्यक्ष प्रिंस जैन, कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खींची, सचिव कैलाश सिंह, कनिष्क अभियंता प्रियंका, रतन लाल भील, मुकेश शर्मा, मुकेश जैन, देवेंद्र सिंह खींची, चंद्रप्रकाश टेलर, नटवर गुर्जर, विष्णु साहू, भूपेंद्र सिंह राठौड़, बंटी राठौड़, देव डिफेन्स अकादमी सांवर लाल गुर्जर, मुकेश मीणा सहित जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, धावकों, युवाओं ओर महिलाओ व ग्रामीणो ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया ।