21 December 2025

प्रताप स्टेडियम गोयला में गोयला प्रीमियर 2025 का उद्घाटन के बाद हुआ शुभारंभ

0
IMG-20251221-WA0021

सरवाड़ 21 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओमप्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम गोयला में आज गोयला प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन कर शुभारंभ किया इसका मुख्य आयोजन जय दीप सिंह राठौड़ उर्फ गौरव बन्ना करवा रहे हैं उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ठाकुर गोविंद सिंह राठौड़ अध्यक्षता लोकेंद्र सिंह राठौड़ उर्फ गुड्डू बन्ना विशिष्ट अतिथि संवाददाता औम प्रकाश सिंह राठौड़ औम प्रकाश रेगर प्रशासक रामदेव गुर्जर शिक्षा विद दिनेश्वर सिंह राठौड़ रतन सिंह चौहान कुलदीप गुर्जर महेंद्र खटीक रामावतार जांगिड़ जीवराज एवं समस्त गोयला क्रिकेट क्लब आयोजन कमेटी सहित गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

गौरव बन्ना ने खेल प्रेमियों युवा वर्ग की भावना को सशक्त बनाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं भामाशाह जयदीप सिंह राठौड़ ने अपने विशेष आर्थिक पैकेज भी दिया प्रथम विजेता टीम को 51000 रुपए उपविजेता टीम को 21000 हजार रूपए की राशि नकद दी जाएगी विभिन्न भामाशाहों ने भी अपनी इच्छानुसार प्रोत्साहित राशि दी मैच का उद्घाटन जयदीप सिंह राठौड़ उर्फ गौरव बन्ना ने फीता काट कर किया और पहली बेटीगं की ठाकुर गोविंद सिंह राठौड़ ने जयदीप सिंह राठौड़ आयोजन कमेटी को बधाई और शुभकामनाएं दी पूरे आयोजन की रणनीति और मंच संचालन सुदर्शन रेगर नर्सिंग आफीसर गोयला ने किया औम सिंह राठौड़ ने खेल खेल की भावना से खेलने की बात कही भामाशाह जयदीप सिंह सहित आयोजन कमेटी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page