20 December 2025

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर भू अभिलेख निरीक्षक वृत पीपलाज में आयोजित

0
1001624964

कुशायता, 20 दिसम्बर ( केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन भू0 अभिलेख निरीक्षक वृत पीपलाज में आयोजित किया गया है। उक्त शिविर में डाॅ0 आस्था शर्मा (आर.ए.एस.), उपखण्ड अधिकारी, सावर, भगवती प्रसाद वैष्णव, तहसीलदार सावर, चिरंजीलाल वर्मा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सावर एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान डाॅ0 आस्था शर्मा (आर.ए.एस.), उपखण्ड अधिकारी, सावर ने आयोजित शिविर के किये गये कार्यों के संदर्भ में चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली गई और शिविर में अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित किये जाने हेतु कहा गया।एक दिवसीय शिविर में एक सफलता कहानी लिखी गई। पट्टा प्राप्त कर घर का वैध मालिकाना हक प्राप्त किया। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपलाज में आयोजित शिविर में सीता देवी बलाई पत्नि श्री गोपाल बलाई को पुष्तैनी मकान का पट्टा वितरण किया गया।

सीता देवी को पता चला कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार ग्राम पंचायत में 20 दिसम्बर को ग्रामीण समस्या समाधान शिविर लगाया जायेगा जिसमें कई योजनाओं से आमजन का लाभान्वित किया जायेगा। ये सुनने के पश्चात सीता देवी शिविर में पट्टा प्राप्त करने पहुंची। सीता देवी पट्टे हेतु कई दिनों से परेषान थी क्योंकि पुष्तैनी जमीन को लेकर कई लम्बे समय से उनके विवाद चल रहा था। शिविर के दौरान जब विकास अधिकारी श्री चिरंजीलाल वर्मा द्वारा सीता देवी को पट्टा प्रदान किया गया तब सीतादेवी बहुत खुष हुई। सीता देवी ने राजस्थान सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि मेरे पुष्तैनी घर का पट्टा प्राप्त होने से मेरे लम्बे समय से चल रहे विवाद का निपटान हो सकेगा तथा अब मैं बैंक के माध्यम से ऋण भी लेकर छोटा व्यापार भी शुरू कर सकुंगी जिससे कि मेरे पारिवारिक आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।

शिविर के दौरान विधुत विभाग द्वारा झूलते बिजली के तारों को सही करना, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा राषन कार्ड में आधार सीडिंग का कार्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण, स्क्रींनिंग, आयुश्मान कार्ड वितरण अन्य योजनाऐं, पषुपालन विभाग पषुओं का टीकाकरण, शिविर के दौरान पेंषन सत्यापन का कार्य अन्य योजनाओं से जोडा जाकर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा रहा है। उक्त शिविर के दौरान आमजन को विभिन्न योजनाओं एवं विभागों द्वारा अन्य कार्य सम्पादित करते हुए आमजन को मौके पर योजना पात्रता के अनुसार से लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी अधिकारी डाॅ0 आस्था शर्मा (आर.ए.एस.), उपखण्ड अधिकारी, सावर द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त ब्लाॅक लेवल अधिकारियों, जन प्रतिधियों, आमजन का आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होते हुए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाअेां का लाभ प्राप्त किया गया है।

ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी राहुल बैरवा ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के प्रसाशक रिया शक्तावत कनिष्ठ सहायक पुखराज जाट उप सरपंच सावरी गुजर सावरा गुजर वार्ड पंच छोटू लाल कुमावत शैतन गुरजर मुकेश कुमावत पप्पू नाथ योगी रामपाल मेघवंशी भागचंद धाकड़ सावर उप खण्ड कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विनोद सेन गिरदावर सत्यनारायण मीणा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धनराज मीणा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियता योगेश कुमार कटारिया जल संसाधन विकास के सहायक अभियता राजेश मीणा कृषि विभाग के सहायक अभियता नसीर बेग वन विभाग के बबली मीणा सहायक वनपाल स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम ओ राजेश गुप्ता पशु पालन विभाग के डॉक्टर अनिल जांगिड़ शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु गुप्ता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंगल सिंह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हेमंत कुमार आर्य (प्रवर्तन निरीक्षक) महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्गेश चौधरी महिला पर्यवेक्षक आयोजना विभाग वर्षा कुमारी मीणा कुमार मीणा महेंद्र कुमार मीणा प्रोग्रामर रोहित कुमार मीणा शैतान गुर्जर महावीर रेगर चोमू हाथीराम गुर्जर आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page