20 December 2025

ए और बी पॉजिटिव रक्त की कमी को दूर करने दौड़े चले आए रक्तदाता ,7 रक्तवीरों ने उत्साह से किया रक्तदान

0
IMG-20251220-WA0099

केकड़ी 20 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/दिनेश वैष्णव) , राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी के ब्लड बैंक में वर्तमान में चल रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए एक बार फिर केकड़ी के रक्तदाताओं ने मानवता की मिसाल पेश की। रक्त की आवश्यकता से संबंधित एक संदेश मिलते ही शहर के जागरूक रक्तदाता बिना देर किए अस्पताल पहुंच गए, जिससे कुल 7 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के रक्तदान क्षेत्र में सक्रिय सदस्य दिनेश वैष्णव ने बताया कि आज प्रातः ही राजकीय जिला चिकित्सालय के रक्तकोष प्रभारी महावीर विजयवर्गीय का फोन पर संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार के लिए ए पॉजिटिव एवं बी पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता बताई गई। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वैष्णव ने सोशल मीडिया के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में रक्त की आवश्यकता का संदेश प्रसारित किया।इस संदेश से प्रेरित होकर रक्तदाता तुरंत अस्पताल पहुंचे।

ए पॉजिटिव रक्त समूह के अमजद अली, किशन गोपाल साहू, मनीष शर्मा, अक्षय शर्मा एवं बंटी ने रक्तदान किया। वहीं बी पॉजिटिव रक्त की कमी को शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने रक्तदान कर पूरा किया।इस दौरान एक महिला अध्यापिका ने भी संदेश पढ़कर रक्तदान किया, जो उनके जीवन का पहला रक्तदान था। उन्होंने अपनी पहचान सार्वजनिक न करने का आग्रह किया।राजकीय जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान एक अत्यंत पुनीत और मानवीय सेवा है। इससे शारीरिक स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

रक्तकोष प्रभारी डॉ. मनीष गॉड ने केकड़ी क्षेत्र में चल रहे रक्त सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब-जब रक्त की आवश्यकता पड़ी है, केकड़ी के रक्तवीर सदैव मानव जीवन बचाने के लिए आगे आए हैं।इस रक्तसंग्रहण अभियान में स्थानीय पत्रकार महावीर वैष्णव , निजी शिक्षक शंकर लाल बधाई, एवं अंकित लखारा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने सूचना मिलते ही अपने मित्रों व परिचितों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया, जिससे रक्तदाताओं ने ए ओर बी पॉजिटिव रक्तदान कर रक्त कमी को पूरा करने में सहयोग दिया।इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़, नर्सिंग ऑफिसर महावीर झांकल, सीनियर लैब टेक्नीशियन महावीर विजयवर्गीय, लैब टेक्नीशियन जयप्रकाश, मनीष, कालू, लियाकत सहित अन्य स्टाफ ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page