अजमेर–रणथंभौर रोडवेज बस का बघेरा,टोडा मार्ग से पुनः संचालन, ग्रामीणों में खुशी, विधायक का जताया आभार
Oplus_16908288
बघेरा 20 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका) अजमेर से रणथंभौर जाने वाली रोडवेज बस के बघेरा टोडा रायसिंह मार्ग से पुनः संचालन शुरू होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। यह बस पूर्व में भी इसी मार्ग से संचालित हुई थी, जिसे माननीय विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर प्रारंभ किया गया था।
उल्लेखनीय है कि बघेरा टोडा रायसिंह मार्ग पर डाई नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यह बस पिछले काफी समय से वाया देवली होते हुए संचालित की जा रही थी, जिससे बघेरा, टोडा रायसिंह सहित आसपास के गांवों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

हाल ही में बघेरा कस्बे के आमजन और ब्रह्माणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर द्वारा इस संबंध में माननीय विधायक शत्रुघ्न गौतम को पत्र लिखकर बस को पुनः बघेरा टोडा रायसिंह मार्ग से संचालित करने की मांग की गई थी। विधायक की पहल और प्रयासों से अब यह बस फिर से अजमेर से केकड़ी, बघेरा, टोडारायसिंह होते हुए रणथंभौर तक संचालित की जा रही है।बस के पुनः संचालन से क्षेत्र के ग्रामीणों, विद्यार्थियों और यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर सहित ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने बस के दोबारा संचालन पर माननीय विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार व्यक्त किया।
मंडल अध्यक्ष ने बघेरा से अजमेर बस का दिया आश्वासन
इसके साथ ही ब्रह्माणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने एक रोडवेज बस बघेरा या टोडा रायसिंह से सुबह अजमेर के लिए चलाने का भी विश्वास दिलाया जो शाम को वापस बघेरा या टोडा रायसिंह पहुंचे जिससे रोज रोजगार के लिए या स्कूल कॉलेज जाने वाले लोगों को यातायात की सुलभ सुविधा मिल सके।