गिरदावर सर्कल खीमपुरा एवं मसूदा में सुशासन सप्ताह 2025 के तहत प्रशासन गांव की ओर एवं ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया
मसूदा 20 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) उपखंड क्षेत्र मसूदा के गिरदावर सर्किल खीमपुरा एवं मसूदा में आज सुशासन सप्ताह 2025 के मध्य नजर प्रशासन गांव की ओर अभियान एवं ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया शिविर प्रभारी एसडीएम दीपशिखा ने बताया कि शिविर में खीमपुरा में कल 71 प्रकरण मौके पर प्राप्त हुए जिस पर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर सभी प्रकरणों में राहत प्रदान की गई जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित राजस्व विभाग पंचायत राज विभाग पशुपालन विभाग द्वारा शिकायतों का निवारण किया गया।

इस मौके पर प्रशासन द्वारा खीमपुरा प्रार्थी मुस्ताक पुत्र शमशेर द्वारा शिविर में प्रॉपर्टी कार्ड हेतु मौके पर आवेदन किया गया जिस पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत प्रदान करके स्वामित्व योजना में प्रॉपर्टी कार्ड जारी कर राहत प्रदान कीमसूदा में आयोजित प्रशासन गांव की और अभियान एवं ग्रामीण सेवा शिविर में कल 79 प्रकरण प्राप्त हुए जिन्हें मौके पर कार्रवाई कर निस्तारित किया गया ग्रामीणों को मौके पर राहत प्रदान की गई ।
मसूदा में कैंप के दौरान प्रार्थी असलम पुत्र शम्मा दिव्यांग लाभार्थी को द्वारा मौके पर आबादी में पट्टे हेतु आवेदन किया गया जिस पर प्रशासन द्वारा मौके पर ही कार्यवाही कर पट्टा जारी कर परिवादी को राहत प्रदान की इस उपलक्ष में परिवादी ने राज्य सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया। कैंप में मौके पर उपखंड अधिकारी मसूद ने उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन का उद्देश्य इन कैंपों के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को लाभ पहुंचाकर राहत प्रदान करना है। इस दौरान कैंप में उपखंड अधिकारी मसूदा दीपशिखा तहसीलदार मसूदा रामकिशोर जांगिड़ एवं अन्य विभागों के अधिकारीकरण एवं कर्मचारी गण मौके पर उपस्थित रहे।