शेरगढ़ में राज्य सरकार द्वारा नियोजित ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया
सरवाड़ 19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओमप्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरगढ़ में राज्य सरकार द्वारा नियोजित ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत आयोजन किया गया सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने शिविर का निरीक्षण किया अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष को अपने अपने विभाग के कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे शिविर में राजस्व विभाग ,नामांतरण प्रकरण 10 फार्मर रजिस्ट्री 15 किसान गिरदावरी 82 मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाती प्रमाण पत्र 9 आपसी सहमति बंटवारा 7 प्रकरण पंचायत राज विभाग , स्वच्छ भारत मिशन 15 स्वामित्व योजना ,27 मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना चार उर्जा विभाग विधुत सप्लाई संबंधित सात निपटारे वृक्षारोपण 00 पशु पालन विभाग पशु टीकाकरण 600 पशु बीमा 31 खाद्य सुरक्षा विभाग NFSA आवेदनों का निस्तारण एक ई KYC 22 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उपचार 92, स्क्रीनिंग 69 टी बी किट एक जलसंसाधन विभाग जलभराव प्रस्ताव एक क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत प्रस्ताव एक टूल किट औजार सहायता योजना पंजियन व्यक्तियों की संख्या 19 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पैंशन प्रकरण चार पालनहार चार महिला बाल विकास विभाग विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराए लोगों की संख्या 104 आयोजना विभाग जन आधार योजना 25 उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने सभी विभागाध्यक्षों से प्रगति रिपोर्ट ली मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

इस दौरान मौके पर सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी नायब तहसीलदार रमेश चंद सोनी सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ कंप्यूटर आपरेटर मनोज कुमार भू अभिलेख निरीक्षक जगदीश प्रसाद माली पटवारी विकास वैष्णव अरविंद सिंह सुपरवाइजर दीप्ति प्रजापति सहायक अभियंता सुरेश सिंह ग्राम विकास अधिकारी सोनम सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण उपस्थित रहे।