लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का शुभारम्भ
केकड़ी 19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर) शहर के सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में शुक्रवार 19 दिसम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के 7 दिवसीय शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
छात्र-छात्राओं के द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना की गई एवं NSS प्रभारी श्री लालचन्द साहू के द्वारा छात्र-छात्राओं को शिविर के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया
इसी के साथ-साथ NSS में स्वावलम्बन, अनुशासन, समाज सेवा व शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। तथा 7 दिन की गतिविधियों के बारे में बताया प्रथम दिन छात्र-छात्राओ ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इसी अवसर पर महाविद्यालय की व्याख्यातागण केदार जाट, रामप्रसाद कुमावत, पूजा शर्मा आकांक्षा पांचाल, विनिता महेश्वरी, फोरू लाल मीणा, दुर्गा लाल कुमावत अंबा लाल गुर्जर, दुष्यंत सेन, आदि के द्वारा सहयोग किया गया।