पर्यावरण संरक्षण जागरुकता रैली का किया आयोजन
सरवाड़ 19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओमप्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रिंगनोट में निपुण भारत अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण जागरुकता रैली का आयोजन किया गया शिक्षक भाग चंद बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विधालय परिसर को स्वच्छता का आदर्श बनाना है।
विधार्थी शिक्षक कर्मचारी एवं अभिभावक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो समस्त शिक्षक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया सभी कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर में खेल-कूद मैदान सहित आसपास जगहों पर झाड़ू लगा कर साफ़ सफाई का काम किया एवं छात्रों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बैरवा ने बताया कि स्वच्छता केवल शारीरिक नहीं अपितु मानसिक व सामाजिक शुद्धि का प्रतीक है इस दौरान एस एम एस ए सी अध्यक्ष पूरण सिंह नारायण जांगिड़ औम प्रकाश जाट सहित कई अभिभावक मौजूद थे।
