पतंग उड़ाते हुए हादसा सावर में
सावर, 19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज) सावर पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा, एक छात्र गंभीर रूप से घायल आज दोपहर को सावर शहर में पतंग उड़ाते समय एक बड़ा हादसा हो गया। खेल-कूद के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से एक स्थानीय छात्र छत से नीचे गिर गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के अनुसार, सावर के कोली मोहल्ला में स्थित एक आवासीय इमारत की छत पर बच्चे पतंग उड़ाने का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान संतुलन खो बैठे और करीब 15 फीट नीचे जमीन पर आ गिरे।
पैदल जा रहे लोगों ने तुरंत बच्चों को नीचे गिरते देखा और शोर मचाया। आसपास के लोगों ने बच्चों को तुरंत सावर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। सावर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दुर्गेश की हालत स्थिर है, लेकिन उसकी टांग में गंभीर चोटें हैं। वहीं दुर्गेश को जिला अस्पताल केकड़ी में रेफर कर दिया है
स्थानीय लोगों का कहना है कि “उच्च घर की छत पर पतंग उड़ाते समय सुरक्षा के उचित उपाय नहीं होने से यह हादसा हुआ।”