बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान अभियान के तहत ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन तहसीलदार बंटी सिंह राजपूत ने किया निरीक्षण
सरवाड़ 18 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड के ग्राम गोयला में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के दो साल पूर्ण होने पर समस्या समाधान शिविर का आयोजन हुआ शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे तहसीलदार बंटी सिंह राजपूत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्रामीणों ने पूर्व अध्यक्ष आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष औम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कच्चे नरेगा कार्य शुरू करवाने एवं जलापूर्ति सुधार की मांग की राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण का मोबाइल रथ का ढोल ढमाके के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत किया ।
ग्रामीणों और महिलाओं ने ढोल बाजे पर नृत्य किया तहसीलदार बंटी सिंह सभी बुजुर्ग महिलाओं एवं बुजुर्गो के साथ बैठ कर मोबाइल रथ में राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यों को देख बाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चियों की गोद भराई केक काटने बच्चियों को कपड़े तहसीलदार राजपूत ने बुजुर्ग महिला से केक कटवा कर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया ।

कार्यक्रम में रास्ते कुछ नये पूलिया निर्माण की मांग की समारोह में पट्टे वितरण किए गए समारोह में सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ गिरदावर रामप्रसाद डाक्टर प्रशांत सिंह कृषी पर्यवेक्षक रचना चौधरी पशु पालन विभाग नारायण प्रजापति रतन सिंह चौहान निर्मल सानीवाल ग्राम विकास अधिकारी सरिता चौधरी नरेगा सहायक शिवराज रेगर सहित भाजपा नेता राजवीर भिचर पूर्व प्रधान कैलाश मेंघवशी प्रशासक रामदेव गुर्जर महेंद्र खटीक विष्णु घासी राम सुरेश सिंह पृथ्वी बन्ना हीरा माली छीतर दरोगा छोटूराम भैरु माली बापू बन्ना पूर्ण सिंह मोहन कुम्हार सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला देवी हेमलता पटवारी रामेश्वर मीणा भवानी सिंह घनश्याम पंचायत समिति सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग से इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहे ग्रामीणों ने तहसीलदार बंटी सिंह राजपूत की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी विभागीय कर्मचारियों की कार्य शैली से संतुष्ट नजर आ रहे थे।