प्रशासन गांव की ओर अभियान में उपखंड क्षेत्र मसूदा में शिविर 19 से 25 दिसंबर तक
बिजयनगर 18 (दिसम्बर केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मसूदा उपखंड अधिकारी मसूदा दीपशिखा ने बताया कि सुशासन सप्ताह 2025 के दौरान प्रशासन गांव की ओर अभियान में शिविर भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सक्रिय से भगत एवं सहयोग के माध्यम से सुशासन की धारणा को बल देने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने हैं ।
प्रशासन गांव की ओर अभियान राज्य में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलो अप कैंप के साथ ही आयोजित होंगे प्रशासन गांव की और शिविरों में मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को गुणवत्ता के माध्यम से हल कर परिवारों को मौके पर राहत मिल सके यही प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।
दिनांक 19 दिसंबर 2025 को भू अभिलेख निरीक्षक पिपलाज एवं खरवा मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर एवं प्रशासन गांव की ओर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।