सांसद खेल महोत्सव 2025 का ब्लॉक स्तरीय आयोजन का उद्घाटन समारोह एडीएम चंद्रशेखर भंडारी के आतिथ्य में हुआ
केकड़ी 17 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका) सांसद खेल महोत्सव 2025 का ब्लॉक स्तरीय आयोजन दिनांक 17 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक पटेल मैदान में आयोजित किया जा रहें है। सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय एडीएम चंद्रशेखर भंडारी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम दीपांशु सागवान ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन,वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष राजवीर भींचर,पार्षद लोकेश साहू, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विष्णु गोस्वामी,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, सहसंयोजक के रुप में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के उपप्राचार्य विनोद कुमार व ऋतु पाराशर ,महात्मा गांधी पायलट केकड़ी के प्राचार्य अशोक जेतवाल आदि मौजूद रहे ।

तकनीकी सलाहकार एवम व्याख्याता शारीरिक शिक्षक गुलाब मेघवंशी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं कबड्डी, वालीबाल, खो खो,हॉकी एथलेटिक्स , बैडमिंटन , रस्सा कस्सी आदि प्रतियोगिताओं में कुल 332 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है ।अतिथियों के सानिध्य में उद्घाटन समारोह के दौरान कबड्डी का मैच सरसडी एवं बघेरा के बीच खेला गया जिसमें सरसडी की टीम विजेता रही। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक, निर्णायक एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक नरेंद्र सिंह भाटी ने किया।
