सुशासन सेवा पखवाडा के तहत विकास रथ का हुआ स्वागत
बिजयनगर 17 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राजस्थान सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान सरकार द्वारा सुशासन सेवा पखवाड़ा के तहत संचालित विकास रथ भाजपा मसूदा विधान सभा प्रभारी गणपत सिंह जी रावत, मंडल अध्यक्ष श्रीराम जाट, सुशासन सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक ओमप्रकाश पांड्या, सहसंयोजक मिश्रीलाल मरमट, पोलूराम किलक, के नेतृत्व में आज दौलतपुरा 2 उत्तमी रामगढ़ शिवनगर में पहुंचने पर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया ग्रामीणों को मसूदा विधान सभा प्रभारी व रथ प्रभारी ने संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ओर सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत विधान सभा मसूदा में हर घर में शुद्ध जल के लिए 418 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है जिसका काम चालू हो गया है ।
ग्रामीणों को मंडल अध्यक्ष श्रीराम जाट ने संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, रुफटॉप सोलर योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 78000 की सब्सिडी व 14000 राजस्थान सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है किसानों के लिए खेतों की तारबंदी, ड्रिप, फवारा सहित कई कृषि संसाधनों पर सरकार द्वारा 50 से 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है ।

इसी तरह राजस्थान सरकार की ओर से आमजन के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका सभी आमजन फायदा उठाए इस दौरान सी आर नारायण सिंह रावत, सरपंच प्रभु सिंह रावत, महावीर जी बुरड़,कैलाश मेघवंशी व मंडल कोषाध्यक्ष महावीर जी जैन उपसरपंच पुखराज गुजर, चतर सिंह, सरदार सिंह, कालू सिंह, शिवराज वैष्णव, बन्ना सिंह, मांगीलाल गुजर सहित कई कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।